मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीएसएफ ने इस साल अब तक पकड़े पाकिस्तान से आए सौ ड्रोन

07:53 AM May 21, 2025 IST

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं। बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि चाहे शांति हो या युद्ध की कगार, सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा को चुनौती देने वाले किसी भी खतरे को बेअसर करने के लिए हमेशा तैयार और सतर्क रहता है।
इस वर्ष 18 मई को बीएसएफ ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस अवधि के दौरान 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के तीन प्रयासों को बेअसर किया गया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है। बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी। बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से इसका मुकाबला किया गया। प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करते हुए कि इन ड्रोनों का उपयोग ड्रग्स, हथियारों या अन्य अवैध गतिविधियों की तस्करी के लिए नहीं किया जा रहा है। अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए।

Advertisement

Advertisement