For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत बीएसएफ ने की 10 किलोमीटर पदयात्रा

07:19 AM Jun 06, 2025 IST
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत बीएसएफ ने की 10 किलोमीटर पदयात्रा
अबोहर के सादकी बार्डर से पद यात्रा को रवाना करते कमांडेंट अजय कुमार।-निस
Advertisement

अबोहर, 5 जून (निस)
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत 55वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, अबोहर के कमांडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 5 जून 2025 को 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा का आयोजन सीमा चौकी सादकी से फाजिल्का तक किया गया। जिसमें वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, कार्मिकों सहित 125 तथा स्थानीय नागरिक गांव पक्का चिश्ती, चूड़ीवाला चिश्ती, आसफवाला के लगभग 75 तथा 25 राइडर मोटरसाइकिल सहित कुल 225 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कमांडेट अजय कुमार ने बताया कि कि इस पदयात्रा का उद्देश्य ग्रामीण लोगों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना और देश की एकता के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ एक ऐसा अभियान है जिसे भारत सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू किया था।
इसी क्रम में आज 55वी वाहिनी ने यह पदयात्रा आयोजित की जिससे ग्रामीण लोगों में यह संदेश पहुंचे कि एक भारत श्रेष्ठ भारत एक शक्तिशाली और एकजुट राष्ट्र की संकल्पना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement