कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर हमला
श्रीनगर, 12 अगस्त (एजेंसी)
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी सहित 3 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया। घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गये। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। दो नागरिक भी घायल हो गये।
उधर, कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 हथगोले, 5 पिस्तौल, 150 कारतूस और तीन विस्फोटकों के अलावा एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।