ब्रूनसन को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री का एमी
07:11 AM Jan 17, 2024 IST
Advertisement
लॉस एंजिलिस (एजेंसी) : क्विंटा ब्रूनसन को उनके शो ‘एबॉट एलीमेंट्री’ के लिए एमी पुरस्कारों की हास्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ब्रूनसन 40 से अधिक वर्षों में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। एमी पुरस्कार के 75वें संस्करण में पुरस्कार जीतने के बाद ब्रूनसन ने कहा, ‘मुझे ‘एबॉट एलीमेंट्री’ की निर्माण प्रक्रिया बहुत पसंद है। मैं खुश हूं कि मुझे अपने सपने को पूरा करने और हास्य अभिनय करने का मौका मिला।’ एमी पुरस्कार के लिए नामित कलाकारों को हॉलीवुड में लेखकों और अभिनेताओं की हड़ताल के कारण इस समारोह के लिए करीब चार महीने इंतजार करना पड़ा।
Advertisement
Advertisement