मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

08:32 AM Jul 19, 2023 IST

भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांव सिपर निवासी मंजीत ने थाना बवानीखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो भाई हैं और बड़ा भाई अजीत सिपर में रहता है। 19 जनवरी को सुबह सूचना मिली कि उसके भाई की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी है।
मामले की जांच ज्यों ज्यों आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि मृतक की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस के अनुसार अजीत के छोटे भाई ने बताया कि उसके अजीत के साथ परिवारिक मतभेद थे, जिसके चलते उसने गांव सिपर में आकर उसकी हत्या कर दी
और रातों रात वापस अपने  गांव तोशाम में चला गया। उसने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार पंजाब से खरीदा था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आरोपीगिरफ्तार,मारकरहत्या,