विधवा साली के घर से जीजा ने चुरायी डेढ़ करोड़ की नकदी
फतेहाबाद, 21 मई (हप्र)
फतेहाबाद के गांव हिजरावां कलां में एक विधवा महिला के घर डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी हो गई। महिला ने अपने ही जीजा पर चोरी करने के आरोप जड़े हैं। जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में हिजरावां कलां निवासी गुरमीत कौर ने बताया कि 10 साल पहले उसके पति राज सिंह की मौत हो गई थी। अब वह अपने बेटी संदीप कौर व बेटे भरत सिंह के साथ अलग रहती है। उसके पिता और चाचाओं की हिसार के बीड़ बगला क्षेत्र में जमीन बेची गई थी, जिसकी एक करोड़ 53 लाख की पेमेंट उसके चाचा दलीप सिंह उसके पास रखवा गए थे। जिस पर उसने प्लास्टिक के बैगों में भरे रुपये अपने संदूक में रखकर ताला जड़ दिया था। रात्रि वह अपने बच्चों के साथ आंगन में सोई हुई थी। महिला के अनुसार रात को पौने चार बजे अचानक गेट खुलने की आवाज सुनाई दी तो तीन-चार लोग उसने देखे, जिस पर उसने चोर-चोर की आवाज लगाई तो सभी भाग गए और उसके ससुर व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद देखा तो कमरे के ताले टूटे थे और संदूक का कुंडा भी निकला हुआ था। संदूक से नगदी से भरे दो प्लास्टिक के बैग भी गायब थे। इसके बाद उसके चाचा व अन्य रिश्तेदार भी आ गए और सभी रुपये ढूंढते रहे। महिला के अनुसार बाद में अजीतसर निवासी उसके जीजा काला के पास उसके दूसरे जीजा मढ़ निवासी कृष्ण का फोन आया कि पुलिस के पास मत जाना, रुपये उसके पास है। इसके बाद वह कृष्ण की तलाश करते रहे, वह नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके जीजा ने चार अन्य के साथ मिलकर रुपये चोरी किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।