मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश में बैठे जीजा ने दी थी 2 लाख की सुपारी

10:22 AM Jul 07, 2024 IST

करनाल, 6 जुलाई (हप्र)
कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच में एएसआई संजीव कुमार की हत्या में एसटीएफ ने 2 शूटर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार व गाड़ी बरामद की है। आरोपियों के खाते से 1 लाख 95 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन मिली है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने एएसआई संजीव की हत्या उसके विदेश में बैठे जीजा राजेश के कहने पर की थी। इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मामला संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। एएसटीएफ दीपेन्द्र राणा ने बताया कि संजीव हत्याकांड में दो शूटर मोहित व तुषार व तीसरे बिचौलिए हितेंद्र को गिरफ्तार किया है। हितेंद्र संजीव कुमार के विदेश में बैठे जीजा के संपर्क में था। आरोप है कि हितेंद्र ने ही मोहित व तुषार को हॉयर किया था। वे 29 जून को करनाल आए थे। आरोपियों ने चार दिन तक संजीव की रैकी की और 2 जुलाई को हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। एसटीएफ के इंचार्ज दीपेंद्र सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों का पुलिस की टीम मेडिकल करवाने लेकर आ रही थी तो मोहित ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसके पांव में गोली मारी जिससे वह पकड़ा गया।

Advertisement

Advertisement