मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीजा ने किया साले का मर्डर, शराब पिलाकर चाकू से गोदा

07:44 AM May 03, 2024 IST

फरीदाबाद, 2 मई (हप्र)
जीजा द्वारा साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारने का मामल सामने आया है। घटना बीती रात सीकरी गांव से लगते सहरोला गांव में स्थित जेके सफल कंपनी की है। मृतक कुसुम पाल की बहन रीना ने बताया कि उसका भाई और अजय पाल जेके सफल कंपनी में पिछले 4 वर्षों से कम कर रहे हैं और उसी कंपनी में रहते भी हैं। उसके पति यानी कुसुम पाल के जीजा जगदीश प्रसाद फिलहाल बेरोजगार था, जिसे कुसुम पाल ने ही लगभग चार महीने पहले कंपनी में ठेकेदार कृपाल के पास नौकरी के लिए रखवा दिया था। रीना ने बताया कि कुसुम पाल और अजय पाल के ठेकेदार कृपाल से घर जैसे संबंध थे। इसी के चलते ठेकेदार कृपाल भी जगदीश को अपना जीजा ही मानता था। इसी का फायदा उठाकर जगदीश ने ठेकेदार कृपाल से बहाने बनाकर करीब 20,000 रुपए ले लिए। जगदीश शराब का आदी था, उसने ज्यादातर पैसों को शराब में ही उड़ा दिया। जब कर्ज ज्यादा होता दिखाई दिया तो उसका पति जगदीश 10 दिन पहले कंपनी छोड़कर अपने गांव कोसी स्थित तुमोला चला गया। उसके भाग जाने के बाद कुसुम पाल ने ठेकेदार के लिए रुपयों को देने के लिए अपने जीजा जगदीश पर दबाव बनाया। इसी बात को लेकर जगदीश और कुसुम पाल की फोन पर कहासुनी हुई। वहीं ठेकेदारी कृपाल का भाई सतपाल काफी बीमार चल रहा था, जिसे अलफ्लाह मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । जहां से डॉक्टर ने उसे बीके अस्पताल के लिए बीते कल रेफर किया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे फिर वापस अलफ्लाह अस्पताल में ले जाकर भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया। सतपाल के बीमार होने की खबर सुनकर जगदीश, सतपाल को देखने के बहाने कंपनी में पहुंचा था। रीना के मुताबिक, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जगदीश ने पहले कुसुम पाल को शराब पिलाई। फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक चाकू कुसुम पाल की गर्दन पर लगा। चाकू लगने के बाद कुसुम पाल ने शोर मचाया। इसके बाद वह भी मौके पर आ गई और शोर सुनकर आसपास के अन्य लोग आ गए और जगदीश को पकड़ लिया। आनन-फानन में कुसुम पाल को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान कुसुम पाल की मौत हो गई। वहीं ठेकेदार कृपाल ने बताया कि वह घटना के समय अपने गांव लदियापुर में थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पहले कंपनी पहुंचे। जहां पर पुलिस को बुलाकर आरोपी जगदीश को पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisement

Advertisement