मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव डाहर में नंबरदार पर भाई ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा

07:23 AM Jul 03, 2025 IST

पानीपत, 2 जुलाई (हप्र)
पानीपत के गांव डाहर में गत दिवस पारिवारिक हिसाब-किताब कर रहे दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। इसमें एक भाई ने तैश में आकर अपने ही नंबरदार भाई पर पिस्तौल से गोली चला दी। गनीमत रही कि नंबरदार भाई बाल-बाल बच गया और गोली दीवार में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और इसराना थाना के एसआई देवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम को गोली चलाने वाले रविंद्र उर्फ नन्हा के खिलाफ हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 30 जून की रात को करीब 10 बजे गांव डाहर में जोगिंद्र नंबरदार और उनका भाई रविंद्र उर्फ नन्हा घर में बैठकर पारिवारिक मामलों का हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान रविंद्र को गुस्सा आ गया और उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर जोगिंद्र की तरफ गोली चला दी।

Advertisement

Advertisement