For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने इमरान से कहा-तालिबान को नहीं दी जानी चाहिए एकतरफा मान्यता!

10:02 PM Aug 18, 2021 IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने इमरान से कहा तालिबान को नहीं दी जानी चाहिए एकतरफा मान्यता
Advertisement

लंदन, 18 अगस्त (एजेंसी)ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करते हुए अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से कहा कि अफगानिस्तान में नयी सरकार को मान्यता ‘‘अंतरराष्ट्रीय आधार पर दी जानी चाहिए न कि एकतरफा।” क्षेत्र में उत्पन्न संकट से निपटने के लिए समन्वित रणनीति बनाने के लिए जॉनसन विश्व नेताओं के साथ फोन पर बातचीत कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत करने से पहले मंगलवार की दोपहर खान से बात की थी। जॉनसन की यह बातचीत ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में अफगानिस्तान संकट पर बहस होने से पहले हुई है। ब्रिटिश संसद ने अपनी गर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर बुधवार को विशेष सत्र का आयोजन किया है। डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय) से बातचीत के बारे में जारी बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने अफगानिस्तान और विस्तृत क्षेत्र को मानवीय आपदा से बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।”

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री (जॉनसन)ने रेखांकित किया कि अफगानिस्तान में नयी सरकार को मान्यता अंतरराष्ट्रीय आधार पर दी जानी चाहिए, न कि एकतरफा तरीके से। उन्होंने कहा कि भविष्य में तालिबान सरकार की किसी तरह की वैधता उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानकीकृत मानवाधिकारों के पालन और समावेशिता पर निर्भर करेगी।”

आने वाले सालों में 20 हजार अफगान शरणार्थियों को लाने का लक्ष्य

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की इलाके में मानवीय सहायता बढ़ाने और शरणार्थियों के पुनर्वास की योजना साझा की।” जॉनसन ने योजना की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम उन सभी के ऋणी हैं जिन्होंने गत‍् 20 साल में अफगानिस्तान को बेहतर स्थान बनाने में हमारे साथ काम किया। उनमें से कई को, खासतौर पर महिलाओं को तत्काल मदद की जरूरत है। मुझे गर्व है कि ब्रिटेन ने उनकी और उनके परिवार को हमारे देश में सुरक्षित रहने का यह रास्ता तैयार किया।”इस योजना को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने बुधवार को पुष्टि की कि ‘ यह पूर्व शर्त आधारित’ होगी और इसका लक्ष्य आने वाले सालों में 20 हजार अफगान शरणार्थियों को यहां लाना है जिनमें से पांच हजार योग्य शारणार्थियों को पहले साल बसाया जाएगा। खान के बाद बाइडन को किए फोन कॉल में जॉनसन ने हाल के दिनों में ब्रिटिश नागरिकों, मौजूदा एवं पूर्व कर्मियों और अन्य को अफगानिस्तान से निकालने में अमेरिकी-ब्रिटिश सहयोग का स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement