ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री का इस्तीफा, सुनक को झटका
07:14 AM Dec 08, 2023 IST
Advertisement
लंदन, 7 दिसंबर (एजेंसी)
ब्रिटेन के इमिग्रेशन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध प्रवासियों को देश से वापस भेजने की सरकार की रवांडा नीति पर ‘गहरी असहमति’ व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। जेनरिक को हाल तक सुनक के सहयोगी के तौर पर देखा जाता था। वहीं, सुनक ने उनके इस्तीफे पर कहा कि वह ‘निराश’ हैं लेकिन पद छोड़ने का उनका तर्क ‘स्थिति की बुनियादी गलतफहमी पर आधारित’ है। जेनरिक ने निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में प्रश्नकाल के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘बेहद दुख के साथ मैंने इस्तीफा प्रधानमंत्री को दे दिया है।’
Advertisement
Advertisement