ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर दृढ़ विश्वास : ओम बिरला
लंदन, 9 जनवरी (एजेंसी)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है। उन्होंने बुधवार शाम यहां भारतीय उच्चायोग में एक सभा को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के अपने समकक्ष ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और अन्य संसदों के साथ हुई बातचीत साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत में भारत-ब्रिटेन संसदीय सहयोग की ताकत तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी पर जोर रहा। उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी है, जिससे दुनियाभर में लोकतंत्र में विश्वास को मजबूत करने में मदद मिली है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करते हैं, जिसे ‘लोकतंत्र की जननी’ भी कहा जाता है और मैं आपको हमारे संविधान के 75 साल पूरे होने पर भारत की नयी संसद को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।