धातु नगरी का गौरव वापस लाना रहेगी प्राथमिकता: आदर्शपाल
जगाधरी, 27 सितंबर (हप्र)
जगाधरी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्शपाल सिंह व पंजाब के केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का फूल बरसाकर स्वागत किया। व्यापारियों ने आदर्शपाल व अमन अरोड़ा को अरोड़ वंश के संस्थापक अरूट महाराज जी के चित्र को बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया। व्यापारियों ने एक मत से आम आदमी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया।
आदर्श पाल सिंह ने व्यापारियों से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर जगाधरी के पीतल उद्योग और प्लाईवुड उद्योग को फिर से जिंदा किया जाएगा। आदर्शपाल ने कहा कि यह सिर्फ व्यापार नहीं है, बल्कि यह हमारी धरोहर व विरासत है। यह हमारी पहचान है। इसे फिर से खड़ा करके जगाधरी के हर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। धातु नगरी के गौरव को वापस लाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण विभाग, जीएसटी विभाग और उद्योग विभाग की गैरजरूरी दखलअंदाजी को खत्म किया जाएगा।