परियोजनाओं को धरातल पर उतारें : सांगवान
चरखी दादरी (हप्र) :
जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा बजट जारी किया जा चुका है और धन की भी कमी नहीं है। अधिकारी सीवरेज व पेयजल आपूर्ति की परियोजनाओं को प्रपोजल अनुसार धरातल पर शीघ्र लागू करें। कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी और बारिश से पहले पूरे प्रबंध होने से लोगों की परेशानियां भी दूर करें। विधायक सुनील सांगवान व हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंदर मीनू बेनीवाल ने संयुक्त रूप से जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली, नगर परिषद सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में मंथन किया और जिले में जनस्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के अलावा उसके सुधारात्मक कदमों पर चर्चा की गई। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन का निर्माण करके जल आपूर्ति योजना का विस्तार, वाटर वर्क्स में मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरण/ उन्नयन, राइजिंग मेन और वितरण लाइनें बिछाना सहित कई परियोजनाओं के लिए बजट आ चुका है।