मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर होगी लागू : दीपेंद्र हुड्डा

08:07 AM Oct 12, 2023 IST
रोहतक के गांव भैंसरू खुर्द में बुधवार को एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी दीपिका का सम्मान करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस

रोहतक/सोनीपत, 11 अक्तूबर (निस/हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 19वें एशियन गेम्स में हॉकी में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को उनके गांवों में जाकर सम्मानित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को रोहतक के गांव भैंसरू खुर्द निवासी भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता दीपिका सहरावत के सम्मान समारोह में पहुंच कर उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसी तरह सोनीपत के गन्नौर हलके के गांव कुराड़ में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सुमित के सम्मान सम्मारोह में पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश को मेडल दिलाने वाली हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी सुमित पर हम सभी देशवासियों को गर्व है।

Advertisement

गन्नौर के गांव कुराड़ में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य सुमित के सम्मान समारोह में मौजूद सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र

इस मौके पर दोनों ही जगह उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं और इसी को पहचानकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बनायी गयी खेल नीति से आज हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहरा रहे हैं।
दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को तोड़-मरोड़ कर बंद कर दिया और पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके हक से वंचित कर दिया। इस सरकार ने ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को भी नियुक्ति नहीं दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों के मान-सम्मान और भविष्य की सुरक्षा प्रदान करने वाली ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू की जाएगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि गुजरात मॉडल की प्रशंसा करने वाले भाजपा के नेता क्या बताएंगे कि एशियन गेम्स में गुजरात के कितने खिलाड़ियों ने मेडल जीते और हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने मेडल जीते। दीपेंद्र ने कहा कि पहले के जमाने में कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब’ को हरियाणा में उसको बदलने का प्रयास किया और कहा कि खेलोगे कूदोगे होंगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होंगे कामयाब।
गन्नौर के गांव में आयेाजित कार्यक्रम में विधायक जगबीर मलिक, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, प्रो. विरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक पदम दहिया, बिजेंद्र आंतिल, अर्जुन दहिया, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, मनोज रिढ़ाऊ, जसपाल खेवड़ा, ललित पंवार, वीरेंद्र दूहन, सरपंच मंजीत आंतिल मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement