मेधावी विद्यार्थी, शिक्षक सम्मानित
पिंजौर, 29 जनवरी (निस)
नोबल हाई स्कूल पिंजौर में आयोजित भव्य वार्षिक समारोह में संगीत नृत्य, कविताओं का आयोजन किया गया और मेधावी छात्रों, शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। जहां रंगारंग कार्यक्रम ने अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कारों को भी अभिभावकों ने सराहा। 70 विद्यार्थियों को शाईनिंग स्टार, ब्रिलियंस, ऑल राउडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, पदक लेकर राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। अपने उत्कृष्ट कार्यों से समयबद्धता के नियम का पालन करने वाली रितु शर्मा, अनुराधा शुक्ला, मंजु, प्रोमीला, बलजीत कौर, कीरती, शुभ्रा, कुलविन्द्र कौर, परविन्द्र कौर, प्रियंका, नीशा चोपड़ा को पुरस्कृत किया जबकि गीता देवी, विजय लक्ष्मी डा. अनिल शोरी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया । सीमा रानी को यशोदा देवी मेमोरियल अवार्ड, अलका अग्रवाल को डा. तारा सिंह सोढी अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्याध्यापक सुनील कौशल, इन्दू कौशल ने बच्चों को कहा कि अपने प्रयास को ऐसे ही जारी रखें और मेहनत करते रहें।