बृज मोहन सोनी ने की प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट
हमीरपुर, 9 मार्च (निस)
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बृज मोहन सोनी ने रविवार को समीरपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धूमल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। बृज मोहन सोनी ने कहा कि प्रो. धूमल प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही और इसमें कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान प्रदेश की संगठनात्मक मुद्दों और जनता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की और कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। बृज मोहन सोनी ने कहा कि राजनीति में मतभेद भले ही हों, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सद्भावना बनी रहनी चाहिए।