मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रिगेडियर विकास शांडिल्य ने किया एनसीसी बटालियन का निरीक्षण

10:45 AM Apr 12, 2024 IST
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य व अन्य। -हप्र

यमुनानगर, 11 अप्रैल (हप्र)
यमुनानगर स्थित 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी में अम्बाला ग्रुप हैड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य ने कमांडिग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह की उपस्थिति में वार्षिक निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर एनसीसी ऑफिसर मेजर श्री प्रकाश, मेजर गीता शर्मा, कैप्टन ममता ओबराय, कैप्टन उमेश प्रताप वत्स, लेफ्टिनेंट निधि सैनी से मुलाकात की व स्कूल कॉलेज में चल रही एनसीपी विंग की विस्तृत जानकारी ली। एडम ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि ग्रुप कमांडर ने 2023 के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप की पूरी जानकारी ली। 2024 में लगने वाले वार्षिक प्रशिक्षण कैंप को ओर अधिक व्यवस्थित करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि 28 मई से 6 जून तक सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में एनसीसी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के कैडेट्स भाग लेने जा रहे हैं। ब्रिगेडियर शांडिल्य ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में स्थित भवन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसएम शहनाज हुसैन प्रधानाचार्य, सुमिथ जिंदल प्रधानाचार्य, दीपक सिंगला, विनोद कुमार, डॉ उमेश प्रताप वत्स, विशाल सिंघल, अश्वनी गर्ग, उप जिला अधिकारी राकेश कुमार, पृथ्वी सिंह सैनी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement