मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी-पिंजौर को जोड़ने वाला पुल गिरा, हरियाणा व चंड़ीगढ़ से संपर्क कटा

07:45 AM Aug 26, 2023 IST

पिंजौर/बीबीएन, 25 अगस्त (निस)
पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित ब्लॉक के गांव मढ़ांवाला की नदी पर टूटे हुए पल के समीप ट्रैफिक आवाजाही बहाली के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल गत रात्रि नदी में आई बाढ़ के पानी में बह गया। गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को इसी हाईवे पर गांव कीरतपुर और मढ़ांवाला नदियों के दोनों पुल तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में टूट गए थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा पिंजौर-नालागढ़ रोड को फोरलेन करने के लिए निर्माण किया जा रहा है। इसलिए हाईवे द्वारा मढ़ांवाला और कीरतपुर नदियों पर पहले ही नए पुलों का निर्माण किया जा रहा था । बारिश की वजह से वह निर्माण भी रुका हुआ है। हालांकि एनएचएआई ने अस्थाई तौर पर मढ़ांवाला में वैकल्पिक पुल का निर्माण किया था जो रात को आई बाढ़ में बह गया। लेकिन अभी तक कीरतपुर नदी पर अस्थाई पल नहीं बनाया है।
यह एकमात्र मार्ग पिंजौर-कालका सहित चंडीगढ़, अंबाला को हिमाचल प्रदेश के बद्दी, बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ता है। इसलिए इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पुल टूटने से पिंजौर का बद्दी से सीधा संपर्क टूट गया है। इसलिए अब ट्रैफिक को पिंजौर से कालका रामनगर वहां से खेड़ांवाली से होता हुआ ट्रैफिक को चितकारा यूनिवर्सिटी की ओर मोड़ दिया है। यह सड़क बहुत संकरी लिंक रोड है। इसलिए इस रोड पर सारा दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

Advertisement

Advertisement