For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंगलौर में पुल गिरा, 12 घंटे बाद यातायात हुआ बहाल

10:15 AM Apr 13, 2025 IST
मंगलौर में पुल गिरा  12 घंटे बाद यातायात हुआ बहाल
मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल शनिवार तड़के अचानक टूट गया। इससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। -एजेंसी
Advertisement

कुल्लू (मंडी), 12 अप्रैल (निस)
सराज और विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले औट-लुहरी-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल तड़के करीब 3 बजे एक सीमेंट से भरे मिलर के भार से अचानक टूट गया, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया जिसे 12 घंटों बाद देर शाम पांच बजे अस्थाई तौर पर बहाल किया गया।
पुल के टूटने के बाद दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों लोग, खासकर पर्यटक रास्ते में फंस गए थे जिन्हें देर शाम तक सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त तोरल एस रविश और मंडी समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने यहां का दौरा किया और अस्थाई मार्ग निर्माण का कार्य शुरू करवाया। यह पुल बीते कई वर्षों से जर्जर स्थिति में था और स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत को लेकर बार-बार मांग उठाई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस पुल का निर्माण वर्ष 1980 में हुआ था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में गिर गया, जिससे चालक को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कुल्लू की पुलिस उपायुक्त ने कहा कि घटनास्थल पर मशीनरी तैनात कर दी गई है और पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement