मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोटद्वार में ढहा पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा

07:10 AM Jul 14, 2023 IST
-प्रेट्र

देहरादून, 13 जुलाई (निस)
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पौडी गढ़वाल के कोटद्वार में बृहस्पतिवार सुबह एक मोटर पुल बह गया। दुर्घटना के समय पुल से गुज़र रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक लापता हो गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुल टूटने से दो दर्जन से ज़्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल खनन माफियाओं के भेंट चढ़ गया। क्योंकि इसके आस-पास बड़ी मात्रा में खनन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने पानी के तेज बहाव को पुल गिरने का कारण बताया। सिंह ने कहा कि सुबह लगभग 10:30 बजे पानी के तेज बहाव के कारण उसका एक पिलर तिरछा हो गया था और इसी कारण पुल का बीच का हिस्सा टूट गया। इस बीच, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी मौके पर पहुंचीं और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कोटद्वारगांवोंदर्जनोंसंपर्क