मामूली तकरार के बाद दुल्हन की हत्या
मोहाली, 12 दिसंबर (हप्र)
बरवाला रोड पर गांव कुड़ावालां में एक पति ने बुधवार रात कमरे में सोई हुई अपनी नव विवाहिता पत्नी पर छोटे सिलेंडर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सोनिया का चार दिन पहले ही राम लखन के साथ विवाह हुआ था। वे बुधवार को ही गांव में किराए पर एक कमरे में रहने के लिए पहुंचे थे। डेराबस्सी पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी है और बॉडी को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया है।
गांव में अजीत चौधरी के मकान के एक कमरे में लखन की बहन ने नव विवाहित जोड़े के लिए बुधवार को ही एक कमरे का बंदोबस्त किया था। जांच अफसर एएसआई पालचंद ने बताया कि 20-21 साल की सोनिया का विवाह करीब चार दिन पहले हुआ था। किराए के कमरे में लखन की बहन और जीजा मनोज ने यहां पर कमरा दिलाया था। शाम को पेशे से दिहाड़ीदार राम लखन अपने घर आया और सोनिया से झगड़ने लगा।
उसने सोनिया के मुंह पर थप्पड़ जड़ा जिसके बाद सोनिया ने भी बहन और जीजा के सामने उसे थप्पड़ जड़ दिए। दारू के नशे में राम लखन वहां से चला गया और रात करीब 9 बजे आया तो उस समय सोनिया बिस्तर पर सोई हुई थी।
पता चला है की राम लखन ने छोटे गैस सिलेंडर से सोनिया के मुंह और गर्दन पर कई वार कर दिए जिससे सोनिया के कमरे से चीख पुकार सुनकर कई पड़ोसी वहां पहुंचे। एक पड़ोसी ओमप्रकाश ने बताया कि सोनिया बिस्तर पर लहूलुहान अचेत पड़ी थी। पुलिस को सूचित किया गया और जब सोनिया को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। पड़ोसियों ने वारदात के बाद हत्यारे पति को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पालचंद के अनुसार राम लखन यूपी के सीतापुर का बताया गया है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एएसआई पालचंद ने बताया कि आरोपी राम लखन पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
दूसरी तरफ मृतक सोनिया के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।