मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bribery Trap तहसीलदार रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

04:46 PM Jul 15, 2025 IST
तहसीलदार के रीडर को पकड़ कर ले जाते टीम। -हप्र

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 15 जुलाई
इसराना तहसील में खाता तकसीम कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे तहसीलदार के रीडर को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है, जो तहसीलदार के रीडर के पद पर कार्यरत है।

Advertisement

शिकायतकर्ता नवीन, जो गांव मांडी का निवासी है, ने बताया कि उसका खाता तकसीम का काम रुका हुआ था। तहसील में तैनात इंद्रजीत ने काम करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और पैसे न देने पर फाइल आगे बढ़ाने से मना कर दिया। बाद में 25 हजार रुपये में बात तय हुई।

नवीन ने एसीबी को इसकी शिकायत दी। टीम ने योजना बनाकर 25 हजार रुपये के नोटों पर पाउडर लगाया और नवीन को दिए। जैसे ही इंद्रजीत ने नोट लिए, एसीबी की टीम ने तहसील परिसर में दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
#ACBTrap#CorruptionNews#एसीबी_कार्रवाईbriberypanipatपानीपतभ्रष्टाचाररिश्वत