मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होशियारपुर में रिश्वतखोरी : थाना प्रभारी और एएसआई गिरफ्तार

06:12 AM Apr 01, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

होशियारपुर, 31 मार्च (एजेंसी)
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के आरोप में बुलोवाल थाने के प्रभारी उप निरीक्षक रमन कुमार और सहायक उप निरीक्षक गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके बेटे को नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता के भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज था, और पुलिस अधिकारियों ने उसके बेटे को भी फंसाने की धमकी दी थी।

Advertisement

ऑडियो रिकॉर्डिंग बनी सबूत
प्राथमिक जांच में पाया गया कि एएसआई ने थाना प्रभारी की ओर से 1.50 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने इस बातचीत को गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर सतर्कता ब्यूरो को सौंप दिया। सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जालंधर रेंज के सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement