मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हाईटेक हुए रिश्वतखोर : दो हजार रुपए ऑनलाइन लिये, पुलिस कर्मी सस्पेंड

07:27 AM Sep 08, 2024 IST

देहरादून, 7 सितंबर (एस)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कलालघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक घूसखोर पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार कोतवाली के भाबर क्षेत्र की कलालघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ बीती रात एक अभियुक्त से दो हजार रुपए की आनलाइन रिश्वत लेने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को कलालघाटी पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी संजय कुमार के खिलाफ एक अभियुक्त से अवैध रुप से ऑनलाइन दो हजार रुपए की घूस लिए जाने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दिया है। निष्पक्ष व ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल की गई इस कार्यवाही से जनपद के कुछ घूसखोर पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

Advertisement