For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत मामला : अमेरिकी एसईसी का अडाणी और भतीजे को समन

06:21 AM Nov 24, 2024 IST
रिश्वत मामला   अमेरिकी एसईसी का अडाणी और भतीजे को समन
गौतम अदाणी की फाइल फोटो।
Advertisement

न्यूयॉर्क, 23 नवंबर (एजेंसी)
अडाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने उन पर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है। अडाणी और उनके भतीजे पर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में शामिल होने का आरोप है। अडाणी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर के इसी शहर में बोदकदेव आवास पर समन भेजकर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए कहा गया है। यह नोटिस न्यूयॉर्क पूर्वी जिला अदालत के माध्यम से 21 नवंबर को भेजे गए हैं।

Advertisement

समूह की किसी कंपनी पर कोई कानूनी मामला नहीं : सीएफओ

नयी दिल्ली (एजेंसी) : अडाणी समूह की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में किसी पर भी किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं लगाया गया है। अडाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर रोबी सिंह ने समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगे आरोपों पर यह बात कही। सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि वकील की मंजूरी मिलने के बाद समूह अमेरिकी अभियोग पर एक विस्तृत टिप्पणी करेगा। सिंह ने कहा, ‘ऐसी बहुत सी खबरें हैं, जिनमें असंबंधित वस्तुओं को उठाकर सुर्खियां बनाने की कोशिश की गई है। मेरा विनम्र अनुरोध है कि हम कानूनी प्रक्रिया में प्रस्तुत मामले की विस्तृत समीक्षा करने के बाद समय पर जवाब देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अदालत ने अभियोग पर फैसला नहीं सुनाया है, और जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों ने बताया है कि ये आरोप हैं और अभियुक्तों के निर्दोष होने का अनुमान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement