For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रिश्वतखोरी : पावरग्रिड निदेशक समेत 6 सीबीआई गिरफ्त में

12:26 PM Jul 08, 2022 IST
रिश्वतखोरी   पावरग्रिड निदेशक समेत 6 सीबीआई गिरफ्त में
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी)

सीबीआई ने टाटा प्रोजेक्ट्स से जुड़े रिश्वत मामले में ‘पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के कार्यकारी निदेशक बीएस झा एवं निजी कंपनी (टाटा प्रोजेक्ट्स) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये निजी कंपनी के अधिकारियों में उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आरएन सिंह शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी छह आरोपियों को बृहस्पतिवार को पंचकूला (हरियाणा) की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 जुलाई तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया।

Advertisement

यह मामला निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के एवज में कथित रिश्वत लेने से संबद्ध है। सीबीआई ने बुधवार को 11 स्थानों पर चलाए गए तलाशी अभियान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और इस दौरान झा के गुरुग्राम परिसर से 93 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि झा वर्तमान में ईटानगर में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई झा पर नजर रख रही थी और इसी दौरान सूचना मिली कि झा विभिन्न कार्यों के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स और अन्य कंपनियों के अधिकारियों से रिश्वत ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अवैध रकम के लेन-देन वाले स्थान पर छापेमारी कर बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। टाटा प्रोजेक्ट्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने व्यापारिक लेनदेन में सख्त मानदंडों का पालन करते हैं और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं करते।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×