For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bribe Case : जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मामले को रफा-दफा करने की एवज में मांग रहा था 3 हजार

10:18 PM Feb 24, 2025 IST
bribe case   जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार  मामले को रफा दफा करने की एवज में मांग रहा था 3 हजार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 24 फरवरी(हप्र)

Advertisement

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घर में घुसने के मामले को रफा दफा करने की एवज में 3 हजार की रिश्वत लेते हुए जींद पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते काबू किया है।

जींद शहर के पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संदीप के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत पटियाला चौक पुलिस चौकी में दी गई थी। मामला रफा दफा करने की एवज में सब इंस्पेक्टर पवन 3 हजार की मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन को शामिल किया गया।

Advertisement

धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल
टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के छह नोट दे दिए। इसके उपरांत शिकायतकर्ता ने जैसे ही पटियाला चौक चौकी में रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर पवन को दी तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। सब इंस्पेक्टर पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल हो गया।

वहीं, एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी सब इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ रिश्वत निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement