मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीआरजी धावकों ने दौड़ प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

08:33 AM Dec 04, 2024 IST
बहादुरगढ़ में दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बीआरजी धावक। -निस

बहादुरगढ़, 3 दिसंबर (निस)
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) धावकों ने एक बार फिर पूरे भारत में अपने शहर का नाम रोशन किया है। बीते रविवार को बहादुरगढ़ रर्नस ग्रुप के धावकों ने 5 अलग-अलग राज्यों में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन कर इनाम जीते। ग्रुप से जुड़े दीपक छिल्लर ने बताया कि एकल रन, जेएलएन स्टेडियम, दिल्ली, ब्रिथलेस 5 किलोमीटर रन, गुरुग्राम, रेवाड़ी हॉफ मैराथन, जालंधर हॉफ मैराथन, पंजाब और पटना मैराथन 42 किलोमीटर में हुई। इन प्रतियोगिताओं में धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए।
एकल रन जेएलएन स्टेडियम दिल्ली में चौथे संस्करण का आयोजन हुआ। इस दौड़ में 10 किलोमीटर की दौड़ में 50 आयु वर्ग में धर्मवीर ने पहला स्थान, 40 में पवन ने पहला स्थान स्थान पाया, वहीं बच्चों की दौड़ मे हर्ष मलिक ने 5 किलोमीटर ओपन रेस में पहला स्थान हासिल किया। गुरुग्राम में हुई ब्रिथलेस 5 किलोमीटर रन में 70 धावक मैदान मे उतरे। इसके अलावा 5 किलोमीटर में 55 प्लस आयु वर्ग मे रणबीर सांगवान ने पहला स्थान, ब्रह्मप्रकाश ने दूसरा स्थान पाया। जालंधर हॉफ मैराथन में बीआरजी ग्रुप से 10 सदस्यों ने भाग लिया। दीपक छिल्लर को पेसर के रूप मे आमंत्रित किया गया। स्पर्धा दौरान 21 किलोमीटर दौड़ में रोहित दहिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। गुलाब सिंह ने 21 किलोमीटर 35 प्लस आयु वर्ग में तृतीय स्थान, 50 प्लस आयु वर्ग में राजेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। रेवाड़ी मे आयोजित दौड़ में नरेंद्र जांगड़ा ने 10 किलोमीटर में आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। पटना मैराथन बिहार मे मुकेश कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल कर 35 हजार की राशि जीती। प्रवीन सांगवान ने 10वां स्थान हासिल किया। देवेन्द्र किशोर ने 42 किलोमीटर आयु वर्ग में 7वां स्थान हासिल किया। सोनू कुशवाह ने 10 किलोमीटर रन 31 मिनट में पूरी कर 10वां स्थान व सेवाराम ने 10 किलोमीटर रन 37 मिनट में पूरी की। पांचो स्थानों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement