मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीआरजी धावकों ने लहराया परचम

09:04 AM Dec 25, 2024 IST
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीआरजी धावक।-निस

बहादुरगढ़, 24 दिसंबर (निस)
देशभर में आयोजित विभिन्न मैराथन व अल्ट्रा रन प्रतियोगिताओं में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। बीआरजी धावकों ने लखनऊ, दिल्ली और गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। बीआरजी के धावकों ने 12 घंटे की अल्ट्रा रन से लेकर 10 और 3 किलोमीटर की दौड़ में अपना लोहा मनवाया और हर रनिंग कैटेगरी में इनाम जीतकर बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया।
लखनऊ में आयोजित 12 घंटे की स्टेडियम रन में बादल तेवतिया ने 122 किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा प्रवीण सांगवान, गुलाब सिंह और कुणाल ने भी अपनी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरुग्राम में आयोजित डिम 10 के चैलेंज रेस में बीआरजी के 90 धावकों ने भाग लिया और कई ने अपनी श्रेणियों में पदक जीते। दिल्ली में आयोजित 10 के रन में भी बीआरजी के धावकों ने उम्दा प्रदर्शन किया। दीपक छिल्लर और नीरज छिल्लर को एम्बेसडर के तौर पर आमंत्रित किया गया। यहां पर 3 किलोमीटर दौड़ में बीआरजी के धावकों ने अपना दबदबा कायम रखा। अंडर-16 वर्ग में आरजू ने पहला स्थान और संजू सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 16 प्लस वर्ग में हिना फोगाट ने प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुषों में 30 प्लस आयु वर्ग में प्रीतम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 40 प्लस आयु वर्ग में नरेंद्र जांगड़ा ने पहला, रोहतास ने दूसरा और धर्मवीर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisement

Advertisement