ताले तोड़कर मकान से एक लाख व सोने-चांदी के जेवरात चोरी
07:50 AM Dec 29, 2024 IST
Advertisement
समालखा, 28 दिसंबर (निस)
थाना समालखा के गांव वजीरपुर टिटाना में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार वजीरपुर टिटाना निवासी महिला परमजीत कौर ने थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि गत दिवस वह अपना मकान बंद करके मायके गई हुई थी, शुक्रवार सुबह 7 बजे मायके से ससुराल पहुंची तो उसके मकान का बाहर का ताला तो लगा था, लेकिन घर के अंदर जाकर देखा तो सारे ताले कटे थे तथा अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि अलमारी में रखा एक लाख रुपये तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे। डायल 112 पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने आकर घर का मुआयना किया। महिला ने जेवरात व नकदी बरामद करने की गुहार लगाई है। महिला की शिकायत कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement