मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Breaking News: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

09:21 AM Jun 29, 2025 IST
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु। पीटीआई

पुरी, 29 जून (एजेंसी/वेब डेस्क)

Advertisement

Stampede in Rathyatra: ओडिशा के पुरी में रविवार तड़के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को पारंपरिक पहंडी यात्रा के अंतर्गत श्रीगुंडिचा मंदिर के गर्भगृह में ले जाया जा रहा था।

हादसा तड़के करीब 4 बजे बीच हुआ, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु सराधाबली में एकत्र थे। प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालु रथ की रस्सी को छूने और भगवान के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच धक्का-मुक्की और भगदड़ की स्थिति बन गई, जिससे कई लोग नीचे गिर गए और कुछ दब गए।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ गुंडिचा मंदिर के सामने हुई, जहां भगवान जगन्नाथ को लाया जा रहा था। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छह लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान बोलागढ़ की बसंती साहू और बालीपटना के प्रेमकांत मोहंती और प्रवती दास के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

बता दें, पुरी में रथ यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद शनिवार को भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ अपने गंतव्य गुंडिचा मंदिर पहुंचे। गुंडिचा मंदिर को देवताओं की ‘मौसी' का घर माना जाता है जो हर साल जगन्नाथ मंदिर से निकलकर अपनी ‘मौसी' के घर जाते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJagannath Rath YatraPuri Rath Yatrastampede in Jagannathstampede in Rath Yatraजगन्नाथ में भगदड़जगन्नाथ रथयात्रापुरी रथयात्रारथयात्रा में भगदड़हिंदी समाचार