मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Breaking News : पाकिस्तान में जफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, 120 यात्रियों को उड़ाने की धमकी

04:35 PM Mar 11, 2025 IST

चंडीगढ़, 11 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Balochistan Train Attack : बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने, 120 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। समूह ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान के परिणामस्वरूप सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी चर्चाएं हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी भी एजेंसी या पाकिस्तान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

एक बयान में, बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में "सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध ऑपरेशन" को अंजाम दिया। समूह ने कहा, "हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।"

Advertisement

एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए बीएलए ने घोषणा की, "यदि कब्जे वाली सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्जे वाली सेना पर होगी। किसी भी सैन्य घुसपैठ का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा।"

हताहतों की पुष्टि करते हुए, बीएलए ने कहा, "अब तक, छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, और सैकड़ों यात्री बीएलए की हिरासत में हैं।" बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने दोहराया कि समूह "इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेता है।"

Advertisement
Tags :
Baloch militantsBaloch Militants Hijack TrainBalochistan Train AttackBLA Seizes Jaffar ExpressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsjaffar expressJaffar Express hijackedJaffar Express in Balochistanlatest newsPakistanPakistan Train HijackPakistan's Jaffar Express trainTerrorists Attack Jaffar Expressदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार