For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murder in Abohar: अबोहर में व्यवसायी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, तीन हमलावर फरार

11:22 AM Jul 07, 2025 IST
murder in abohar  अबोहर में व्यवसायी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या  तीन हमलावर फरार
मौके पर पहुंचे लोग व पुलिस। निस
Advertisement

अबोहर, 7 जुलाई (दविंदर पाल/निस)

Advertisement

Murder in Abohar: पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और "न्यू वियर वेल" जेंट्स टेलर शोरूम के सह-संचालक संजय वर्मा की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात भगत सिंह चौक पर स्थित उनके शोरूम के बाहर उस समय हुई जब संजय वर्मा अपनी कार से वहां पहुंचे थे।

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, दूसरी बाइक छीनकर भागे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और जैसे ही संजय वर्मा कार से उतरे, उन्होंने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। वारदात के बाद हमलावरों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ दूरी तक पैदल भागते हुए एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को बाइक से उतार कर उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए। घायल संजय वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

पता चला है कि संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा अस्वस्थ होने के कारण चंडीगढ़ में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे और सूचना मिलते ही वह भी अबोहर की ओर रवाना हो चुके हैं।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बलु आणा विधानसभा के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया।

संजय वर्मा की कार में पड़े गोलियों के खाली खोल। निस

संजय वर्मा का सब पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं एसएसपी गुरमीत सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। इधर, सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में शहर के गाना लोग और वर्मा परिवार के लोग मौजूद हैं।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में हाई अलर्ट

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश, पेशेवर ईर्ष्या या संगठित अपराध से भी जोड़कर देख रही है।

उत्तर भारत ही नहीं, विदेशों में भी थी पहचान

"न्यू वियर वेल" न सिर्फ उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित जेंट्स टेलर्स में से एक है, बल्कि इसके ग्राहक विदेशों तक फैले हुए हैं। इसमें सिविल, पुलिस और न्यायिक सेवाओं से जुड़े अनेक उच्चाधिकारी शामिल हैं। संजय वर्मा को उनकी फैशन सेंस, गुणवत्ता और ग्राहकों से व्यवहार के लिए जाना जाता था।

बाजार बंद, शहर में शोक और आक्रोश

संजय वर्मा की हत्या से स्थानीय व्यापारी वर्ग और आम जनता में गहरा आक्रोश है। आज अबोहर का बाजार पूरी तरह बंद रहने की संभावना है। व्यापार मंडलों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement