मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IAF Fighter Jet Crash: राजस्थान में चूरू के पास वायुसेना का Jaguar लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

02:00 PM Jul 09, 2025 IST
राजस्थान के चुरू के पास भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धुआं उठता हुआ। पीटीआई

चंडीगढ़, 9 जुलाई (वेब डेस्क)

Advertisement

IAF Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार दोपहर एक Jaguar लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान भारतीय वायुसेना (IAF) का था। रक्षा सूत्रों ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की विस्तृत जानकारी फिलहाल प्रतीक्षित है।

दोपहर करीब 1.25 बजे भनुदा गांव के पास विमान पर से पायलट ने अचानक नियंत्रण खो दिया और खेतों में जा गिरा। हादसे के बाद विमान के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और आसपास की ज़मीन पर आग लग गई।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान बहुत तेजी से नीचे आया और टकराते ही उसमें धमाका हो गया। घटनास्थल पर विमान का मलबा चारों ओर बिखरा पड़ा है और आग की लपटें उठती देखी गईं। कई चश्मदीदों ने बताया कि मलबे के बीच शवों के टुकड़े भी नजर आ रहे हैं, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे।

राजलदेसर थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई है, जबकि वायुसेना और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि हादसे की जांच प्रारंभ कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों द्वारा तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है। अब तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल पाया या नहीं।

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा घेरेबंदी कर दी गई है और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर रखा जा रहा है।

अपडेट की प्रतीक्षा है

Advertisement
Tags :
Air Force plane crashChuru plane crashHindi NewsIndian Air ForceJaguar plane crashRajasthan plane crashचुरू विमान दुर्घटनाजगुआर विमान दुर्घटनाभारतीय वायुसेनाराजस्थान विमान हादसावायुसेना विमान दुर्घटनाहिंदी समाचार