For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चढ़ते पारे पर बारिश का ब्रेक

07:44 AM Apr 28, 2024 IST
चढ़ते पारे पर बारिश का ब्रेक
फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 27 अप्रैल (एजेंसी/ट्रिन्यू)
दो-तीन दिनों से तेज हो रही गर्मी की रफ्तार पर शनिवार को तब थोड़ा ब्रेक लगा जब दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई। बारिश का यह दौर जम्मू-कश्मीर में भी चला। कई इलाकों में आंधी के साथ तेज बौछारें और ओलावृष्टि भी हुई। बेशक मौसम के इस मिजाज से पारे में गिरावट दर्ज की गयी हो, लेकिन इससे फसलों को खासा नुकसान पहुंचा। आम, आड़ू, खुमानी के अलावा कई जगह गेहूं की तैयार फसल को भी नुकसान हुआ।
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि आंधी, बारिश का यह दौर आगामी सोमवार तक जारी रह सकता है। रुक-रुक कर बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका है। राजस्थान के कई इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आंधी चली और बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश जयपुर में हुई। बताया गया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक-दो दिन तेज हवाएं चलने की आशंका है। उधर, ओडिशा समेत अनेक राज्यों में पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस गर्मी के मौसम के दौरान सबसे अधिक है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×