ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम रद्द, लोगों ने फूंका पुतला
भिवानी, 9 अगस्त (हप्र)
एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक दलों की बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर राजनीतिक मकसद पूरा करने का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भिवानी में आयोजित होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम को धारा-144 का बहाना बनाकर रद्द करवाया गया, जो कि समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जिसके चलते समाज के लोगों में सरकार के प्रति खासा रोष बना हुआ है। यह बात भिवानी में आयोजित होने वाले ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम को रद्द किए जाने के विरोध रूवरूप स्थानीय महम गेट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जता रहे समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए सुनील शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि भिवानी में आयोजित होने वाला ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम कोई जलसा, प्रदर्शन या रैली नहीं थी बल्कि एक धार्मिक कार्यक्रम था। शास्त्री ने कहा कि कमांडर सुनील शर्मा ने पिछले 3 माह की कड़ी मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाने का कार्य किया था। जिसके बाद सरकार को अंदेशा लग चुका था इस कार्यक्रम में कम से कम 50 हजार लोग एकत्रित होंगे तथा जो इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इसीलिए सरकार ने एक सोची-समझी चाल के तहत धारा-144 का बहना बनाकर ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम को रद्द करवा दिया। जबकि भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा रैलियां व समारोह किए जा रहे हैं। इस मौके पर पार्षद अंकुर कौशिक, अमित अत्री,ख्अरुण शर्मा, कमल बैंड, बिट्टू मास्टर, अमित कोंट रोड़, अरूण, सौरभ, अंकित, सूरज, अमित धारेडू, राहुल, विकास, दिनेश, नरेश, प्रदीप, कपिल, राकेश, अंकित, दर्शन, आनंद भारद्वाज, नीरज शर्मा, अमित शर्मा, सूरज भारद्वाज, अनुप शर्मा, विकास, मनीष सहित अनेक युवा मौजूद रहे।