For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्य स्तरीय कार्यकारिणी गठित करेगी ब्राह्मण सभा

07:06 AM Jul 30, 2024 IST
राज्य स्तरीय कार्यकारिणी गठित करेगी ब्राह्मण सभा
बैठक में मौजूद प्रदेश भर से आये ब्राह‍्मण समाज के गणमान्य व्यक्ति।-हप्र

हिसार, 29 जुलाई (हप्र)
जिला ब्राह्मण धर्मशाला हिसार के सभागार में जिला ब्राह्मण सभा हिसार के प्रधान राजकुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व अपने-अपने विचार प्रकट किए। सभा में अनेक प्रस्ताव रखे गए जिनमें विभिन्न जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के सहयोग से राज्य स्तर की हरियाणा राज्य निर्वाचित ब्राह्मण सभा बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी। सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कहा कि इस प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी को बनाने का उद्देश्य राज्य स्तर पर ब्राह्मणों को संगठित करना है।
जिला प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि आगामी बैठक 4 अगस्त को पानीपत में आयोजित कि जाएगी जिसमें इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने राज्य के सभी जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के प्रधानों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आगामी बैठक में अवश्य पहुंचें। इस प्रतिनिधि सम्मेलन में फतेहाबाद से रामनिवास शर्मा सिरसा से अर्जुन शर्मा, भिवानी से सिलक राम, जींद से धर्मवीर, कैथल से विक्की प्रधान, करनाल से सुरेंद्र बड़ौता, झज्जर से संत सुरहेती, पानीपत से सतीश शर्मा, रोहतक से नरेश गौड़, गुरुग्राम से डी.पी. कौशिक, सुरेश वत्स, मास्टर महताब, राममेहर फौजी, जगत शर्मा, छाजूराम, डॉ. सुनील, डॉ. सज्जन, जगदीश शास्त्री, मुरलीधर शर्मा, मनोज, सुरेश पारीक, कुलभूषण शर्मा, शमशेर नंबरदार, नरेश शर्मा, भूना से पी.डी. शर्मा, उचाना से ऋषिराम, आदमपुर से मांगेराम, हांसी से महबात शर्मा, नारनौंद से टेकराम शर्मा, बरवाला से रामचंद्र, सूर्य नगर से रविदत्त शर्मा एवं विशाल संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भागीदारी की। यह सूचना महासचिव राजेंद्र अग्निहोत्री ने दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement