For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विप्र फाउंडेशन का ब्राह्मण सम्मेलन आज

08:15 AM Aug 11, 2024 IST
विप्र फाउंडेशन का ब्राह्मण सम्मेलन आज
फरीदाबाद में शनिवार को विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष संजय वशिष्ठ पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
विप्र फाउंडेशन फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष संजय वशिष्ठ की अध्यक्षता में 11 अगस्त को फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में विप्र सम्मेलन के आयाेजन का निर्णय लिया गया। वशिष्ठ ने बताया कि (विप्र परिवार) विप्र फाउंडेशन फरीदाबाद की ओर से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समस्त विप्र समाज आपसी एकता का परिचय देते हुए ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस सम्मेलन में विप्र समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज बतौर मुख्यअतिथि व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संजय वशिष्ठ ने बताया कि ब्राह्मण समाज का इतिहास स्वर्णिम है। देश की आजादी में भी ब्राह्मण समाज का अहम योगदान है। समाज को आज दोहरी जिम्मेदारी निभानी है। सनातन संस्कृति पर लगातार हो रहे हमलों से रक्षा करना और अपने वजूद को कायम रखने की चुनौती है।
ब्राह्मण सनातन संस्कृति की बहती हुई वह अविरल धारा है, जहां मानव का कल्याण निहित है। विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित परशुराम कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन लेक सिटी उदयपुर में विप्र समाज के बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स करवाया जाता है और जयपुर परशुराम विद्यापीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं वैदिक शिक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।
इस मौके पर बालकिशन वशिष्ठ, महामंत्री युवा विप्र उमेश कौशिक, पारस भारद्वाज, गिरीश भारद्वाज, रविप्रकाश शर्मा एडवोकेट, चंद्रभूषण शर्मा एडवोकेट, टेकचंद शर्मा, सोनू शर्मा, विवेक वशिष्ठ, देव वशिष्ठ, संतराम वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, डॉ० अंकुश भारद्वाज आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×