For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दो महीने बाद दोबारा कैथल के एसडीएम बने ब्रह्म प्रकाश

08:13 AM Jun 08, 2024 IST
दो महीने बाद दोबारा कैथल के एसडीएम बने ब्रह्म प्रकाश
Advertisement

कैथल, 7 जून (हप्र)
दो महीने बाद ब्रह्मप्रकाश दोबारा कैथल के एसडीएम होंगे। शुक्रवार को हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी ऑर्डर में उन्हें सुशील गुप्ता की जगह कैथल का एसडीएम नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कैथल के एसडीएम ब्रह्म प्रकाश को चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामले में 6 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था।
यह कार्रवाई उनकी आईडी से आम आदमी पार्टी की 2 रैलियों की परमिशन में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर की गई है। आम आदमी पार्टी ने कैथल में रैलियों की अनुमति के लिए चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर आवेदन किया था। इन आवेदनों को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर एआरओ ब्रह्मप्रकाश की आईडी से रिजेक्ट कर दिया गया और ‎रिजेक्शन के कारण में हरियाणवी शब्द‎ ‘कोनी देंदे’ (नहीं देंगे) और आपत्तिजनक ‎शब्द (मां की गालियां) लिख दी। इतना ही नहीं ‎रिमार्क के ऑप्शन में रिजेक्शन लेटर की‎ बजाय पोर्न स्टार मियां खलीफा का फोटो अपलोड‎ कर दिया। इस पूरे मामले में एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने पोर्टल का काम देख रहे 4 कम्प्यूटर‎ ऑपरेटर सुभाष कुमार, राम निवास, ललित कुमार व प्रकाश सिंह और एक जूनियर प्रोग्रामर प्रदीप कुमार को सस्पेंड‎ कर दिया था। जिसके बाद इसक बारे में पुलिस को शिकायत की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×