मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रह्माकुमारीज़ ने सुरक्षा बलों को दी आध्यात्मिक ऊर्जा

07:51 AM Nov 25, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को भारतीय सुरक्षा बलों के लिए आयोजित सम्मेलन में मौजूद अतिथि। -हप्र

गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)
ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा तीन दिवसीय ‘सेल्फ एंपावरमेंट’ कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को राजयोग और आत्मिक शांति का संदेश दिया गया। प्रमुख वक्ता बीके शिवानी ने कहा कि मन की एक्सरसाइज उतनी ही जरूरी है जितनी शरीर की। चिंता और भय से मुक्त रहने के लिए मन को शक्तिशाली बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक के एम यादव ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक बल विपरीत परिस्थितियों में सैनिकों के लिए संजीवनी का कार्य करता है। सीजीडीए देविका रघुवंशी ने राजयोग के लाभ साझा करते हुए कहा कि योग जीवन को सरल और सहज बनाता है। ओआरसी निदेशिका आशा दीदी ने सैनिकों को परमात्मा से जुड़ने और चुनौतियों को अवसर में बदलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में 500 से अधिक जवान और अधिकारी सम्मिलित हुए। वक्ताओं ने योग, ईश्वरीय ज्ञान और मानसिक शांति पर मार्गदर्शन दिया। जवानों ने इस वातावरण से ऊर्जा और नई प्रेरणा मिलने की बात कही।

Advertisement

Advertisement