For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रह्म दत्त शर्मा के उपन्यास ‘आधी दुनिया पूरा आसमान’ को प्रयागराज में मिला सम्मान

07:58 AM Dec 11, 2024 IST
ब्रह्म दत्त शर्मा के उपन्यास ‘आधी दुनिया पूरा आसमान’ को प्रयागराज में मिला सम्मान
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लेखक ब्रह्म दत्त शर्मा जगाधरी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 10 दिसंबर (हप्र)
लेखक एवं शिक्षाविद् ब्रह्म दत्त शर्मा जगाधरी के उपन्यास ‘आधी दुनिया पूरा आसमान’ को त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति तथा लोक रंजन प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम नारायण सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है।
ब्रह्म दत्त शर्मा ने बताया कि यह सम्मान उन्हें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार त्रिपाठी, प्रसिद्ध ध्रुपद गायक और केंद्रीय नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार द्विवेदी, रंगमंच निर्देशक और प्रसिद्ध अभिनेता डाॅ. अशोक शुक्ला, समाज सेविका राजलक्ष्मी शुक्ला और लोक रंजन के प्रबंधक रंजन पांडे के हाथों प्राप्त हुआ। इस सम्मान के तहत उन्हें इक्यावन सौ रुपये नकद, शॉल, प्रशस्ति पत्र, मैडल, स्मृति चिह्न और श्रीफल प्रदान किया गया। ब्रहम दत्त ने बताया कि कार्यक्रम में
देशभर से आए साहित्यकर और प्रयागराज के बुद्धिजीवी, लेखक व प्रोफेसर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement