मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Problems Of BPTP Residents : मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए बीपीटीपी अधिकारी

01:57 AM Jan 07, 2025 IST
बल्लभगढ़ में सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर अपने आवास पर बीपीटीपी बिल्डरों की बैठक लेते हुए।- निस

बल्लभगढ़, 6 जनवरी (निस) : हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर के निवास भतोला पर बीपीटीपी बिल्डर ( Problems Of BPTP Residents) और निवासियों के बीच बैठक हुई। जिसमें दोनों ने अपने अपने पक्ष रखे लेकिन संतुष्टि नहीं हुई। जिस पर नागर ने अब दोनों पक्षों को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी मंत्री ने बीपीटीपी अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिये थे।

Problems Of BPTP Residents : इन सेक्टर्स के प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल

आज की बैठक में बीपीटीपी के निदेशक मानक मणि और बीपीटीपी के विभिन्न सोसाइटीज प्लॉट्स सेक्टर 75, ग्रैंड्यूरा सेक्टर 82, पार्क प्राइड सेक्टर 76 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। जिसमें बिजली, पानी, सफाई, पार्क, सड़क आदि में से कुछ पर सहमति बन गई और कुछ के लिए बिल्डर ने दो महीने का समय मांगा है। लेकिन बीपीटीपी की सोसाइटीज में क्लब बनाने, रखरखाब का चार्ज न बढ़ाए जाने आदि पर बात नहीं बन सकी। जिस पर मंगलवार को चंडीगढ़ में मंत्री राजेश नागर की उपस्थिति में वार्ता होगी और हल भी निकलेगा।

Advertisement

अब चंडीगढ़ में मंत्री की मौजूदगी में अधिकारी करेंगे सुनवाई

गौरतलब है कि रविवार को अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान मंत्री राजेश नागर ने बीपीटीपी निदेशक मानिक मणि को फोन कर आज अपने निवास पर तलब किया था। जिसमें कई मुद्दों पर बात बन गई लेकिन बाकी बचे मुद्दों पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में चंडीगढ़ बुलाया गया है।

Problems Of BPTP Residents : सरल होगा समाधान

नागर ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी एक साथ मिल जाएंगे जिससे लोगों की समस्या का निवारण होना सरल हो जाएगा। हमने बिल्डर और जनता के प्रतिनिधियों को उनकी सहमति से बुलाया है। हमारी कोशिश होगी कि सभी निवासियों को राहत मिल जाए।

बीपीटीपी बिल्डर पर बरसे मंत्री राजेश नागर, जनता की समस्याएं दूर करने को कहा

Advertisement
Tags :
BPTPFARIDABAD BPTPProblems Of BPTP Residentsमंत्री राजेश नागर