For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीपीएल परिवारों को 10 रुपये महंगा मिलेगा सरसों का तेल

07:46 AM Jul 05, 2025 IST
बीपीएल परिवारों को 10 रुपये महंगा मिलेगा सरसों का तेल
Advertisement

बल्लभगढ़, 4 जुलाई (निस)
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछले 7 साल से सरसों के तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब एक लीटर तेल 20 की जगह 30 में दिया जाएगा, यानी 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह 2 लीटर तेल लेने वाले लाभार्थियों को 100 रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, इसलिए यह बढ़ोतरी आम जनता पर बहुत बोझ नहीं डालेगी। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गैर-एनसीआर जिलों के ईंट-भट्ठों पर पराली आधारित बायोमास पैलेट के इस्तेमाल का आदेश जारी किया है। यह कदम पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण और वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस आदेश का क्रियान्वयन सात जिलों में
किया जाएगा।

Advertisement

जांच के बाद ही काटे हैं बीपीएल राशन कार्ड

राज्य में बीपीएल राशन कार्डों को रद्द किए जाने के मामले में भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जिन लोगों के घरों में कार, एसी और अधिक बिजली खपत पाई गई है, उनके खिलाफ जांच के बाद ही राशन कार्ड काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां बीपीएल की आय सीमा 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख की गई है, ताकि अधिक परिवारों को लाभ मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement