मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विभागीय गलती से कटा बीपीएल कार्ड, मजदूर परिवार दफ्तरों के लगा रहा चक्कर

09:03 AM Jun 11, 2025 IST
कलायत में बीपीएल राशन कटने की जानकारी देते रामनिवास व उसकी विधवा मां प्रेमो देवी।-निस

कलायत, 10 जून (निस)
कस्बे के सुभाष नगर वार्ड 11 के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रामनिवास का बीपीएल राशन कार्ड विभागीय गलती के कारण काट दिया गया है। रामनिवास के नाम पर गुड़गांव की एक ऑल्टो कार दर्ज हो गई है, जबकि उनके पास सिर्फ एक साइकिल है। उनकी फैमिली आईडी में कार का मालिक अंग्रेज सिंह बताया गया है, हालांकि रामनिवास के परिवार में इस नाम का कोई सदस्य नहीं है। रामनिवास को जब राशन नहीं मिला, तब उन्हें इस गड़बड़ी का पता चला। दुकानदार ने उन्हें कार्ड कटने की जानकारी दी। समाधान के लिए वह पहले थाने पहुंचे, जहां से उन्हें नगर पालिका भेजा गया और फिर एसडीएम कार्यालय जाने को कहा गया। पिछले एक हफ्ते से रामनिवास और उनका परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। रामनिवास ने बताया कि उनके परिवार में विधवा मां, पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। वाहन के नाम पर उनके पास केवल एक साइकिल है। बीपीएल कार्ड से मिलने वाले राशन से उनके परिवार को काफी मदद मिल रही थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उनका बीपीएल कार्ड काट दिया गया है।

Advertisement

Advertisement