For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Boycott Bangladesh: त्रिपुरा में होटल मालिकों का बड़ा फैसला, बांगलादेशियों को नहीं देंगे ठहरने की जगह

10:46 AM Dec 03, 2024 IST
boycott bangladesh  त्रिपुरा में होटल मालिकों का बड़ा फैसला  बांगलादेशियों को नहीं देंगे ठहरने की जगह
बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी के बाद भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

अगरतला, 3 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Boycott Bangladesh: बांग्लादेश में भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मद्देनजर ‘ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (एटीएचआरओए)' ने बांग्लादेशी पर्यटकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।

एटीएचआरओए के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने बताया कि यह निर्णय सोमवार को हुई एक आपातकालीन बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया और बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का एक वर्ग अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है। पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन अब सभी हदें पार हो गई हैं।'' बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति वास्तव में चिंताजनक है।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा करते हैं।'' इससे पहले, निजी अस्पताल ‘आईएलएस हॉस्पिटल' ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करने की घोषणा की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement