For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीनियर जिला स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग में मुक्केबाजों ने दिखाया पंच का दम

10:16 AM Dec 07, 2024 IST
सीनियर जिला स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग में मुक्केबाजों ने दिखाया पंच का दम
हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करती आईपीएस प्रशिक्षु एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई में सीनियर जिला स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के 50 मुक्केबाजों ने प्रतिभागिता करते हुए अपने पंच का दम दिखाया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता जिला मुक्केबाजी संघ की तरफ से आयोजित की गई थी। मुख्य अतिथि खेल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल शिक्षा के साथ ओलंपिक गौरव की तरफ बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए खेल विश्वविद्यालय खिलाड़ियों की सहायता में तत्पर है। खेल विश्वविद्यालय का वर्ष 2036 ओलंपिक (मिशन ओलंपिक 2036, 7 से 70 मेडल का रोडमैप) का विजन है। इसे हासिल करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अशोक खत्री ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 से 6 दिसंबर तक आयोजित कराई गई जिसमें जिले के मुक्केबाजों ने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग ने शिरकत की। जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे मुक्केबाजों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आशीष ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल व सुमित ने सिल्वर, रवि ने 55 किग्रा में गोल्ड व अमित ने सिल्वर, गौतम ने 60 किग्रा में गोल्ड व प्रदीप ने सिल्वर, राहुल कुंडू ने 65 किग्रा में गोल्ड व गवनीश ने सिल्वर तथा युवराज ने 70 किग्रा में गोल्ड व सागर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी तरह प्रिंस ने 75 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड व रोहित ने सिल्वर, लक्ष्य ने 80 किग्रा में गोल्ड, अमित ने 85 किग्रा में गोल्ड, निशांत ने 90 किग्रा में गोल्ड तथा राहुल ने 90 किग्रा. से अधिक भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement