मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस छोड़ भाजपा के ‘रिंग’ में पहुंचे बॉक्सर विजेंदर

07:19 AM Apr 04, 2024 IST

नयी दिल्ली, 3 अप्रैल (एजेंसी)
मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने सियासी खेल में पाला बदल लिया है। वह कांग्रेस छोड़कर बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के कारण देश-विदेश में भारतीय खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। हरियाणा के विजेंदर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे। वह सोशल मीडिया मंचों पर भाजपा सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं और उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह देशहित में, देश के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। जब भी खिलाड़ियों के हित की बात होगी तो वह ‘पहले वाला विजेंदर’ ही रहेंगे और गलत को गलत तथा सही को सही कहेंगे।

Advertisement

Advertisement