सोनीपत, 24 दिसंबर (हप्र) हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई (Rai Sports university) के मुक्केबाजों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता पंजाब के बठिंडा स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में देशभर से करीब 1400 मुक्केबाजों ने भाग लिया था।पांच मुक्केबाजों ने लिया भागविश्वविद्यालय (Rai Sports university) की तरफ से प्रतियोगिता में 5 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था जिसमें से मोहिनी ने अपने भार वर्ग में सिल्वर, शीतल रानी व विशु राठी ने ब्रांज मेडल जीते। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 5 में से 4 मुक्केबाजों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के लिए किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मेडल जीतकर मुक्केबाजों ने प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। इस जीत से खेल विश्वविद्यालय (Rai Sports university) के अन्य खिलाडिय़ों में खासा जोश है। उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी भविष्य में भी स्वर्णीम प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में 60 अधिकारियों और 200 से अधिक प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।