Boxer Neetu Ghanghas : बॉक्सिंग में अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली हरियाणा की तीसरी बेटी बनेंगी
भिवानी, 3 जनवरी (हप्र) : म्हारी बेटी बेटों से कम नहीं वाले डायलॉग को भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस ( Boxer Neetu Ghanghas)ने एक बार फिर सार्थक किया है, क्योंकि खेल विभाग द्वारा जारी अवॉर्ड की लिस्ट में नीतू का नाम सबसे उपर है। इसके बाद मिनी क्यूबा भिवानी में हर कोई ख़ुशी व गर्व जता रहा है।
आज खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा की है। जिसमें मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस का नाम सबसे उपर है। नीतू को अर्जुन अवॉर्ड मिलने की सूचना मिलते ही पूरे जिला में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Boxer Neetu Ghanghas: कॉमनवेल्थ और ओलंपिक की तैयारी
ख़ास बात ये है कि इस खुशी को भी नीतू व उनके कोच जश्न मनाकर समय खऱाब करने की बजाय आज भी रिंग में दिखे। दोनों आज भी बॉक्सिंग रिंग में पसीना बहा रहे हैं, ताकि अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ व एशियन गेम तथा 2028 के ओलंपिक में विजेता बन सकें।
परिजनों, कोच को दिया श्रेय
अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर नीतू घनघस ने ख़ुशी जताई है। इसके लिए उसने अपने कोच जगदीश व परिजनों को श्रेय दिया है। नीतू ने कहा कि इस अवार्ड से उसे कॉमनवेल्थ व एशियन खेलों में जीत के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वही कोच जगदीश ने कहा की बॉक्सिंग में हरियाणा में कविता चहल व सोनिया लाठर को अर्जुन अवार्ड मिला है। इसके बाद नीतू अर्जुन अवार्ड पाने वाली हरियाणा की तिसरी बॉक्सर बेटी बन गई है।
Boxer Neetu Ghanghas: क्या कहते हैं कोच
कोच ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि नीतू को अर्जुन अवार्ड मिलने पर अन्य बॉक्सर बेटियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। नीतू के भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल प्रधान ने ख़ुशी जताते हुए कहा की नीतू बेटी ने कमाल कर दिया। नीतू ने कठिन परिस्थितियों में खेलते हुए हरियाणा की पदक तालिका को बढ़ाया है। कमल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नीतू इस बार ओलंपिक भी जीतेगी।
नीतू के पिता जयभगवान अपने बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि 2008 में बॉक्सर विजेंदर का ओलंपिक मेडल देख नीतू ने 2012 में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था। अब वो भी ओलंपिक मेडल जीतेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ : भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघस ने इंगलैंड की रेस्जटान डेमी जेड को हराकर जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने के बाद दादरी पहुंची बॉक्सर नीतू घणघस का सम्मान